0




मिल गई चोरी गई महावीर की प्रतिमा, स्‍थापित करने के लिए लगी 38.51 लाख की बोली

जमुई। बीते दिनों चोरी चली गई भगवान महावीर की प्राचीन प्रस्तर प्रतिमा आज सुबह मिल गई। प्रतिमा सिकन्दरा-थाना क्षेत्र के विछ्वे हुसैनिगंज के बीच एक खेत में मिली। चोरों ने उसे सड़क किनारे खेत में लाकर फेक दिया था। इस बीच प्रतिमा को मंदिर में स्थापित करने के लिए 38 लाख 51 हजार की बोली लगी।
जानकारी के अनुसार, विछ्वे गांव के तीन युवक सिपाही की तैयारी को लेकर दौड़ कर वापस लौट रहे थे कि उनकी नजर सड़क किनारे फेंकी हुई महावीर की मूर्ति पर पड़ी। उनके शोर मचाने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पहुंचे जमुई के एसपी ने मूर्ति को कब्जे में ले लिया।
अब पुलिस गाड़ी से भगवान की मूर्ति को लछुआड़ मंदिर में रखने के लिए जमकर बोली लगाई गई। जन्मस्थान में मंदिर बना रहे दिंशासन सेवा समिति ने 38 लाख 51 हजार की सर्वाधिक बोली लगाकर भगवान को मंदिर तक पहुंचाया।
बहरहाल, मूर्ति मिलने के बाद लछुआड में उत्सवी माहौल है। ढोल बाजे के साथ जैन धर्मावलंबी नाचते हुए रुपये उड़ा रहे हैं। मंदिर के पास हजारों की भीड़ जुट चुकी है।



Post a Comment

 
Top